दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ शराब घोटाले का पैसा कहां गया? केजरीवाल 28 को अदालत में देंगे सबूत 27th March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेस कर अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। उन्होंने दावा किया कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया, इसकी जानकारी सीएम केजरीवाल 28 मार्च को सबूत के साथ पेश करेंगे। बता दें कि सुनीता केजरीवाल लगातार ईडी दफ्तर जाकर सीएम से मुलाकात करती हैं। उन्होंने कहा, कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए। अदालत में सबूत देंगे सीएम केजरीवाल: सुनीता उन्होंने कहा कि अरविंद जी ने कहा है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया, इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे। अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है। सुनीता केजरीवाल ने दूसरी बार प्रेस में अपना बयान जारी किया है। इससे पहले, उन्होंने 23 मार्च को प्रेस में अपना बयान दिया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में उनकी भूमिका के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ED की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा है कि ED की कार्रवाई संविधान की बुनियादी संरचना पर हमला है। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है जब आदर्श आचार संहिता लागू थी। Post Views: 115