उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली निवासी रमेश पाण्डेय ने संभाला वाराणसी मंडल के रेलवे वाणिज्‍य प्रबंधक का चार्ज

वाराणसी: रमेश पाण्डेय ने वाराणसी मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व वे रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में सहायक सतर्कता अधिकारी के पद पर वर्ष 2022 से कार्यरत थे। 1970 में चंदौली में जन्में रमेश पाण्डेय ने बीएससी एवं एमएससी गणित से मास्टर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट मार्केटिंग तथा सिक्किम युनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट की उपाधि प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त रमेश पाण्डेय बीएड एवं एमए अर्थशास्त्र की उपाधि लेने वाले आईआरटीएस अधिकारी है। उनकी पहली नियुक्ति फरवरी 2002 में सहायक परिवहन प्रबन्धक/संरक्षा/पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के पद पर हुई थी। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लखनऊ में इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए विजलेंस सम्बंधित मामलों को पकड़ने और भ्रष्टाचार रोकने का 7 वर्षो का दीर्घ अनुभव है। उन्हें 6वर्षो तक सहायक परिवहन प्रबन्धक/संरक्षा/पूर्वोत्तर रेलवे/गोरखपुर के उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का अनुभव है। रमेश पाण्डेय ने रेलवे ज्वाइन करने के पूर्व वाराणसी के सेंट जॉन्स स्कूल की मडौली शाखा में गणित के लेक्चरर के रूप में फरवरी 2002 तक हजारों बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया है। ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा लेने के कारण उनको मॉल एवं यात्री यातायात के प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी अनुभव के साथ रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है।