उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: बुरखा पहन तेल गोदाम का शटर काटा, लैपटॉप समेत एक लाख रुपए उड़ाए, पुलिस ने धर दबोचा 11th May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: कमिश्नरेट के थाना कोतवाली पुलिस ने मछोदरी कतुआपुरा स्थित एक तेल के गोदाम से ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक लाख 19 सौ रुपए नगद, एक लैपटॉप, एक पेनड्राइव, घटना में प्रयुक्त बाइक, लोहे का कटर, काले रंग का बुरखा, टी शर्ट व लोअर बरामद किया है। इसका खुलासा डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा व एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय ने किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मछोदरी पार्क मोहल्ला कतुआपुरा स्थित ‘अशोका केमिकल्स एजेंसी’ की ओर से कोतवाली थाने में 6 मई को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें बताया गया था कि गोदाम का ताला तोड़कर आलमारी में बिक्री के रखे रुपये, गोदाम कार्य हेतु प्रयोग किये जा रहे लैपटाप, पेन ड्राइव व अन्य सामान चोरी कर लिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही नगदी समेत चोरी के अन्य सामान बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष गुप्ता (35) कतुआपुरा का ही रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। इसी दौरान उसे जानकारी हुई कि उसके घर के पास ही तेल का गोदाम है जिसमें प्रतिदिन लगभग 3 से 5 लाख की बिक्री होती है और विक्री का पैसा गोदाम की तिजोरी में ही रखा जाता है, जिससे आरोपी की नियत खराब हो गयी। इसी दौरान उसने चोरी की योजना बनाई और दालमण्डी जाकर बुरखा और कटर खरीद कर लाया। क्योकि मोहल्ले में मुस्लिम महिलाएं शाम के समय बुरखा पहन कर घूमती रहती हैं, इसी प्लानिंग के तहत बुरखा को पहन लिया और एक बैग लिया, जिसमें तिजोरी तोडने का कटर रख लिया। आरोपी गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शाम को तेल की गोदाम बन्द होने के बाद, लगभग 7-8 बजे मैं गोदाम के बगल जाने वाली गली से अन्दर गया और तेल की गोदाम की जालीदार खिड़की के सहारे छत पर चढकर लेट गया। जब रास्ते में लोगों का आना-जाना कम हो गया तथा आसपास के मकान के लोग अपने-अपने घरों के कमरों में चले गये, तब उसने गोदाम की छत पर लगे दरवाजे की कुण्डी काटकर गोदाम में जाकर आलमारी में रखे नगद करीब एक लाख से अधिक रुपये, लैपटाप, पैन ड्राइव को बैग में रखकर वहां से चला आया और बुरखा को निकालकर अपना टीशर्ट पहनकर भाग लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, अंबिया मंडी चौकी प्रभारी सुमन यादव, एसआई पीयूष कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल शिवम भारती व कांस्टेबल अखिलेश कुमार शामिल रहे। Post Views: 102