दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

Arvind Kejriwal का ”रोडशो” बोले- मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं, वरना देश में एक ही नेता बचेगा!

नयी दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे अरविंद केजरीवाल को चुनावी प्रचार के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर भेज दिया गया है। जेल से बाहर आने के बाद वह सबसे पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ पूजा अर्चना की है। हनुमान जी के आगे माथा भी टेका। नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे। इसके बाद वह पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे।


अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चला रखा है। इस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’। इसके तहत वह देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। वह इसे दो स्तर पर चला रहे हैं, जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेज दिया गया है। वह राजनीति खत्म करते जाएंगे। विपक्ष के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया है। एफिडेविट पर लिखवा लो, थोड़े दिन बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, उद्धव ठाकरे सबको अंदर कर देंगे। इन्होंने बीजेपी का भी एक नेता नहीं छोड़ा। आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन की राजनीति भी खत्म कर दी। जिस शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का चुनाव उन्हें जीतकर दिया, उसकी राजनीति भी इन्होंने खत्म कर दी। ‘वन नेशन वन लीडर’ का मतलब है कि देश में एक ही नेता बचेगा। यह ‘तानाशाही’ है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं कि इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं…उन्होंने मुझे 21 दिन दिए हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 50 दिन बाद आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। हमने आज हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। शिवमंदिर और शनि मंदिर भी गए। बजरंगबली की हमारे ऊपर बहुत कृपा है। उनकी वजह से ही मैं आप लोगों के बीच हूं। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के दौरान बाहर आऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी ‘आम आदमी पार्टी’ को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।