उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन किया दाखिल, सीएम योगी, सीएम शिंदे सहित ये दिग्गज नेता रहे मौजूद 14th May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मोदी के पास 52 हजार नकदी, न अपना घर न कार, न ही कोई अचल संपत्ति! अंकेश जायसवाल/ वाराणसी वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मोदी के नामांकन करने के बाद इस सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार त्रिपाठी-लोग पार्टी, सुरेंद्र नारायण सिंह-भारतीय जनता पार्टी, दिनेश कुमार यादव-निर्दल, रीना राय- निर्दल, नेहा जायसवाल-निर्दल, अजीत कुमार जायसवाल-निर्दल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल, संदीप त्रिपाठी-निर्दल, हरप्रीत सिंह-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, नरसिंह-निर्दल, संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी, हेमंत कुमार यादव-मानवीय भारत पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्र उदय पार्टी, रामकुमार जायसवाल-निर्दल, यशवंत कुमार गुप्ता-गांधियन पीपुल्स पार्टी, नित्यानंद पाण्डेय-निर्दल, अमित कुमार-निर्दल, विजय नंदन-जनहित किसान पार्टी, सुनील कुमार-इंडियन नेशनल समाज पार्टी, श्याम सुन्दर-निर्दल, तुषा मित्तल-निर्दल, विक्रम कुमार वर्मा-निर्दल, परवेज कादिर खान-पीस पार्टी, योगेश कुमार शर्मा-निर्दल, वेदपाल शास्त्री-वंचित इंसाफ पार्टी तथा सुरेंद्र रेड्डी-निर्दल समेत कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार नामांकन भरा है। इससे पहले 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने यहीं से लड़ा था। वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू, सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई दिग्गज नेता वहां मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन किए और दशाश्वमेध घाट पर गंगा माँ की पूजा की। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के शरण में भी आशीर्वाद लेने पहुंचे। 2.67 लाख की ज्वेलरी पीएम मोदी ने अपना पता सी/1 सोमेश्वर टेनमेंट्स रानीप अहमदाबाद बताया है। शपथ पत्र में पत्नी का नाम जशोदाबेन लिखा गया है, लेकिन पत्नी की आय का ब्योरा नहीं अंकित है। मोदी के पास 4 अंगूठी है। 2014 और 2019 में भी सोने की अंगूठी थी। इनका वजन 45 ग्राम है। 2019 में गोल्ड की कीमत 1.13 लाख बताई गई थी, इस बार 2.67 लाख दर्शायी गई है। उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, नरेन्द्र मोदी के पास न अपना घर है और न ही अपनी कार। उनके पास अचल संपत्ति भी नहीं है। कुल संपत्ति तो 3.02 करोड़ है। उनके पास 52,920 रुपये कैश है। पिछले पांच साल में मोदी की संपत्ति तीन गुना बढ़ी है। बांड, शेयर, म्युचुअल फंड में नहीं कोई निवेश! पीएम मोदी ने बांड, शेयर, म्युचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है। पोस्ट आफिस में 9.12 लाख रुपये की एनएससी जरूर है। 2019 में एनएससी में 7.61 लाख रुपये और 1.90 लाख का बीमा था, हालांकि, इस बार बीमा नहीं बताया है। सरकार से मिलने वाली तनख्वाह व बैंकों का ब्याज ही आय का जरिया! पीएम मोदी के 2.86 करोड़ बैंक में जमा हैं। वहीं, डाकघर में 9.12 लाख की एनएससी, 2.67 लाख की ज्वेलरी है। उन्होंने अपनी आय का जरिया सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले ब्याज को बताया है। उनके पास कमाई का और कोई दूसरा साधन नहीं है। वर्ष 2022-23 के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर मोदी ने अपनी सालाना इनकम 23.56 लाख बताई है। मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएसी, 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया है। काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। Post Views: 236