ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra की 2 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होगा उपचुनाव 7th August 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र की 2 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होगा। ये दो सीट उदयनराजे भोंसले और पीयूष गोयल के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है। 3 सितंबर को कुल 12 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इनमें से 10 सीट सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई है।जबकि दो राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा नेता उदयनराजे भोसले ने सतारा से लोकसभा चुनाव जीता है। उन्होंने एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे को हराया है। जबकि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की इन 12 सीटों के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी, जबकि इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। 9 राज्यों की 12 सीटों पर होगा मतदान असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है, जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। राज्यसभा की कुल 12 रिक्त सीटों में से असम, बिहार और महाराष्ट्र से 2-2 सीटें हैं। हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से 1-1 सीट खाली है। समीकरण के अनुसार बीजेपी एवं एनडीए को 12 सीटों में से 11 मिल सकता है और 1 सीट कांग्रेस को तेलंगाना से मिल सकता है। इन सांसदों के इस्तीफे से रिक्त हुईं सीटें चुनाव आयोग के अनुसार, असम के कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनावाल, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह होड्डा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयन राजे भोसले और पीयूष गोयल, राजस्थान के केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गये थे, जबकि तेलंगाना से के केशव राव और ओडिशा से ममता मोहंता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. इस कारण ये सभी 12 सीटें रिक्त हुई हैं। बता दें कि ममता मोहंता हाल में बीजेडी से नाता तोड़ दिया है और बीजेडी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। उसी तरह से के केशव राव बीआरएस से नाता तोड़ने के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। Post Views: 61