बीडब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra: बीड में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर; दो लोगों की मौत, तीन घायल 10th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगाई में अंबासाखर फैक्ट्री के पास मंगलवार सुबह 7 बजे के बीच एक स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, तीन अन्य घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, हादसे में घायलों के नाम अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। Post Views: 11