ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर बेस्ट की बसों में सफर करने से डर रहे मुंबईकर; एक सप्ताह के अंदर तीसरा हादसा! 15th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this गोवंडी में मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, गई जान! नेटवर्क महानगर / मुंबई मुंबई में बेस्ट बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अब मुंबई की जनता में बेस्ट बस का खौफ साफ नज़र आने लगा है। लोग इसमें सफर करने से भयभीत दिखाई पड़ रहे हैं। मुंबईकरों में बेस्ट बसों के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बेस्ट बस के ड्राइवर पहले डंपर चालक हुआ करते थे। डंपर चलाने वालों को अब बेस्ट की बसें चलाने को दे दी गई है। बेस्ट में सफर कर रहे एक यात्री ने पूछने पर कहा कि बेस्ट के ड्राइवर अंदर बैठे पैसेंजर के जान की परवाह न करते हुए लापरवाही से बस चला रहे हैं। इसलिए आये दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। वहीं, एक दूसरे यात्री का कहना था कि बेस्ट की प्राइवेट बसों के लिए अनट्रेंड ड्राइवर रखे गए हैं, जिनकी वजह से हादसे में वृद्धि हो रही है। एक महिला यात्री ने कहा कि मुंबई में पहले की बसें और ड्राइवर अच्छे हुआ करते थे। इलेक्ट्रिक बसें सड़कों के लिए सही नहीं लग रहीं। एक यात्री ने कहा कि मिट्टी और गिट्टी उठाने वाली डंपर गाड़ी चलाने वाले लोगों को अब बेस्ट की बस चलाने दे दी गई है। ये चालक बस के अंदर बैठे लोगों को गिट्टी-मिट्टी ही समझते हैं। ये लोग बहुत खतरनाक हैं। बता दें कि कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत के बाद अब गोवंडी इलाके में बेस्ट बस की चपेट में आने से २५ वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात गोवंडी के शिवाजी नगर जंक्शन पर हुई, जब पीड़ित विनोद दीक्षितअपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। मुंबई में एक हफ्ते के भीतर बेस्ट बस से जुड़ी यह तीसरी घटना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस शिवाजी नगर से कुर्ला बस स्टेशन (ई) जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार विनोद दीक्षित बस के दाहिने पिछले टायर की चपेट में आ गए। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस वैन द्वारा उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ३९ वर्षीय बस चालक विनोद आबाजी रांखंबे और कंडक्टर अविनाश विक्रमराव गीते को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। एक हफ्ते में ये तीसरी घटना! बता दें कि सीएसएमटी के पास बुधवार को एक बेस्ट बस ने एक ५५ वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि, सोमवार को कुर्ला के एस जी बर्वे मार्ग पर बेस्ट बस हादसे में सात लोगों की जान चली गई। इस हादसे में ४९ अन्य लोग घायल हो गए थे। इस दौरान पूछताछ में ड्राइवर ने बताया था कि उसने सिर्फ १० दिन तक ही इलेक्ट्रिक बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को लीज के आधार पर किराए पर लिया जाता है और नए-नए चालकों के हाथों में स्टेयरिंग थमा दी जाती है। Post Views: 10