उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: चेतगंज पुलिस ने शातिर चोर और बाल अपचारी को किया गिरफ्तार, बाइक और ई-रिक्शा बरामद 24th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज थाना पुलिस ने शातिर चोर और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से चोरी की बाइक और ई-रिक्शा मिली है। पुलिस ने दोनों को कालिका रेस्टोरेंट गली से पकड़ा। पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक राव अपनी टीम के साथ लहुराबीर चौराहे पर तैनात थे। उसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक और ई-रिक्शा के साथ कालिका रेस्टोरेंट की गली में खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिशाचमोचन के नई पोखरी निवासी विवेक कुमार और एक बाल अपचारी को पकड़ा। पुलिस ने चोरों के पास के एक बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया। आरोपितों ने पूछताछ में वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक अभिषेक राव, लवलेश पटेल, रवि सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश भारती और कांस्टेबल किशन कुमार शामिल रहे। Post Views: 9