ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें

शिवशक्ति नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब!

राजेश जायसवाल / मुंबई
माटुंगा के तेलंग रोड पर नप्पू गार्डन में ‘मानव विकास फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित विराट ”शिवशक्ति नवकुंडीय गायत्री महायज्ञ” में मुंबई समेत देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने यज्ञ कर्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

23 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस महायज्ञ में आचार्य श्री अखिलेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज, काशी-वाराणसी, नासिक, ओडिशा से पधारे 101 प्रकांड पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक, चंडीपाठ हवन, राजोपचार पूजन, नवग्रह होम, श्रीमद्भागवत पाठ वैदिक रीति एवं मंत्रोच्चारण से कराया जा रहा है। विश्व कल्याणार्थ हेतु देश के कोने-कोने से आए प्रकांड विद्वान पंडितों द्वारा कराये जा रहे महायज्ञ में शामिल होने वाले यजमानों को यहां आकर सकारात्मक ऊर्जा और मन को शांति मिलती है।

आचार्य श्री अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि महायज्ञ का यह 52वां सफल वर्ष है। सन 1972 से स्व. आचार्य श्री त्रिभुवननाथ द्विवेदी जी द्वारा यह गायत्री महायज्ञ शुरू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व कल्याण व सनातन धर्म परंपरा का प्रचार-प्रसार है। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के जीवन में ज्ञान वृद्धि, क्रोध शांति, सुख-शांति की अनुभूति के साथ सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
इस महायज्ञ को सफल बनाने में आचार्य श्री अखिलेश द्विवेदी, मिनेश द्विवेदी, शिवसागर शुक्ला, अरुण तिवारी, रमेश शुक्ला, नरेंद्र पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, राकेश पांडेय, मदन जायसवाल समेत कई अन्य लोग अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।