ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर एंटॉपहिल में जला डाले १० मोबाइल टॉयलेट; पुलिस में शिकायत दर्ज 4th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: वडाला पूर्व में अज्ञात व्यक्तियों ने एक श्मशान भूमि के पास रखे 10 मोबाइल टॉयलेट में आग लगा दी। इस संबंध में एक ठेकेदार ने एंटॉपहिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि एक ओर बीएमसी की ओर से मुंबई में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नागरिकों से कचरा न जलाने की अपील की जा रही है। बीएमसी प्रशासन ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठाए हैं, वहीं एंटॉपहिल इलाके में हुई इस भयावह घटना से बीएमसी और पुलिस हैरान है। यहां एक साथ दस मोबाइल शौचालयों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जला दिया गया, जिससे फैले विषैले धुए से सुबह तक स्थानीय नागरिक परेशान रहे। इस मामले में प्रदूषण के साथ-साथ सामाजिक अपराध की इस गंभीर घटना ने नागरिकों को चौंका दिया है। घटना गुरूवार की रात एंटॉपहिल क्षेत्र के गोवारी हिन्दू श्मशान भूमि के पास गेट नंबर चार के पास हुई। महानगरपालिका एफ-उत्तर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में शौचालयों के पुनर्निर्माण का काम शुरू है, इसलिए रहिवासियों की सुविधा के लिए ठेकेदार द्वारा दस अस्थायी फाइबर मोबाइल शौचालय बनाए गए थे। हालांकि, उन शौचालयों को अज्ञात व्यक्तियों ने जला दिया। आग में शौचालय पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इन्हें किसने जलाया? इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एंटॉपहिल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के बाद करवाई में जुटी है। Post Views: 24