ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार 19th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस का कहना है आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। फिलहाल, पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा- बांग्लादेशी घुसपैठिये इस देश की सुरक्षा लिए खतरा है, यह सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए। सैफ अली खान के घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला करनेवाला बांग्लादेशी पाया गया है। अब समय आ गया है कि पूरे देश में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का अभियान शुरु होना चाहिए। कृपया अब कोई सेकुलरिज्म की टांग ना अड़ाए…। प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार वहीं, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय निरुपम के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- बांग्लादेश के साथ पांच राज्य सीमा साझा करते हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी का शासन है। इसलिए कृपया चुप रहें और बैठ जाएं। पुलिस ने क्या कहा? अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक, आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं। इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है। हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं। कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी। बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी हुई थी। Post Views: 7