ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज 23rd February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/ठाणे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर ठाणे में रहने वाली 34 वर्षीय महिला से कई बार बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य महिला, उसके पति और उसकी बेटी को भी पीड़िता को धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोप में इस मामले में आरोपी बनाया गया है। पीड़िता अनुसूचित जाति से संबंधित है और ठाणे शहर के माझीवाडा इलाके में रहती है। आरोपी महिला की पीड़िता से करीब तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। कपूरबावड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की पीड़िता से करीब तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। उसने फिल्म उद्योग के ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से संपर्क होने का दावा किया था। इस महिला ने पीड़िता को बड़ी अभिनेत्री बनाने का वादा किया और उसे सिंगापुर ले गई जहां उसने पीड़िता को एक व्यक्ति से मिलवाया। इसके बाद उस व्यक्ति ने पीड़िता को सिंगापुर स्थित अपने घर बुलाकर उसे एक पेय पदार्थ पिलाया और वहां उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। मुंबई और अन्य स्थानों के होटलों में भी उसने उसके साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने पीड़िता का उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थितियों में वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगी।आरोपी महिला, उसका पति और उसकी बेटी पीड़िता को बार-बार कॉल कर धमकाने लगे और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post Views: 56