ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहर Mumbai: अश्लील फोटो के जरिए युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 24th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/मुंबई अंधेरी की एमआईडीसी पुलिस ने लड़की को ब्लैकमेल करने वाले एक २८ वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक उसे अश्लील फोटो से धमकी देकर ७० हजार रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती चार साल पहले लोअर परेल इलाके में जॉब करती थी। उस वक्त आरोपी युवक उसके ऑफिस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। इसी बीच दोनों अच्छे दोस्त बन गये। साल २०२२ में आरोपी ने पीड़ित लड़की को अपने जन्मदिन पर मरोल के एक होटल में आने का आग्रह किया। पीड़िता को वहां बुलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी खींच ली। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित लड़की को ब्लैकमेल करना और धमकाना शुरू कर दिया, जिससे पीड़िता तनाव में थी। १३ फरवरी २०२५ को आरोपी ने पीड़िता से ७० हजार रुपये की मांग की तो उसने इतनी बड़ी रकम देने से इंकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए आरोपी ने उसे बदनाम करने की नियत से पीड़िता की अश्लील फोटो उसकी बहन के मोबाइल पर भेज दी। इस घटना के बारे में अपनी बहन से जानने के बाद पीड़ित लड़की ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ११५(२), ३०८(३), ३५१(३), ३५२, ६४ के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जाँच जारी है। Post Views: 11