ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

मुंबई में कलयुगी पिता ने 4 महीने की मासूम की गला घोंटकर की हत्या!

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मुंबई के घाटकोपर स्थित कामराज नगर से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर मासूम बच्ची की जान ले ली। आरोपी संजय बाबू कोकरे (४०) को पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता तीसरा बच्चा नहीं चाहता था। इसलिए वह पालने में सो रही अपनी चार महीने की बेटी श्रेया का गला घोंट कर उसे मार डाला। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि यह शख्स बेटी नहीं चाहता था इसलिए उसने यह कृत्य किया। जन्म से ही वह अपनी बच्ची से नफरत करता था। शनिवार को जब मृतक बच्ची की मां काम के लिए घर से बाहर गई थी, तो इस क्रूर पिता ने बच्ची की पालने की रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी तीन बच्चे का बाप था, परन्तु जब से बेटी पैदा हुई थी वह अपनी पत्नी से आए दिन लड़ाई-झगड़ा किया करता था। पंतनगर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।