जळगावब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के अचानक सामने आया ट्रक, बड़ी दुर्घटना टली, यात्रियों में दहशत 14th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / जलगांव महाराष्ट्र के जलगांव जिले के बोडवाड़ रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब हादसा हुआ है। गनीमत यह रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल, मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ट्रक आ गया। ट्रेन, ट्रक को 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे से डर का माहौल व्याप्त हो गया। साथ ही इसका यातायात पर भी बड़ा असर पड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस बोडवाड़ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी दौरान बोडवाड़ रेलवे स्टेशन के पास अनाज से भरा एक ट्रक पुरानी रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ता हुआ सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गया। ट्रक ने मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस बार ट्रेन की गति कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और रेलवे प्रशासन उसकी तलाश कर रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है ट्रक किसका था? यह अवैध रूट पर क्यों गया? इसकी जांच चल रही है। अचानक हुए इस हादसे से ट्रेन में सवार यात्री डरे-सहमें दिखाई दिए। यातायात हुआ बाधित हादसे के चलते कुछ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इस दुर्घटना के कारण मुंबई-हावड़ा रूट पर अप और डाउन दोनों रूट पर सुबह 4 बजे से यातायात बाधित है। नागपुर और हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें भुसावल-जलगांव रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई हैं। वहीं, हावड़ा-नागपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों को मलकापुर और अकोला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। पिछले कुछ घंटों से रेल यातायात बाधित होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्या सिग्नल में कोई तकनीकी खराबी थी या पूरी तरह से ट्रक चालक की गलती थी। इसकी भी जानकारी हासिल की जा रही है। दुर्घटनास्थल पर रेल यातायात को सुचारू करने के लिए रेल प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रहा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने तत्काल आपदा प्रबंधन टीम को बुलाकर रूट को साफ करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। Post Views: 6