उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: सतो-रजो-तमो विधियों से हुआ काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का दिव्य शृंगार!

अंकेश जायसवाल / वाराणसी
वैशाख कृष्ण पक्ष की कालाष्टमी तिथि पर रविवार को कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर श्री कपाल भैरव, प्रसिद्ध लाट भैरव मंदिर में भव्य अनुष्ठान और दिव्य शृंगार का आयोजन किया गया। काल भैरव को काशी के न्यायाधीश के रूप में पूजनीय माना जाता है और इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। त्रिपुंडधारी बाबा लाट भैरव को नवीन वस्त्राभूषणों और विविध प्रकार के फूल-मालाओं से भव्य रूप में सजाया गया था।
भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में संपन्न पाक्षिक अष्टमी पूजन का शुभारंभ आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। पूजन क्रम में प्रथम श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, काली पूजन और अंत में विधिवत लाट भैरव का पूजन-अर्चन संपन्न हुआ।

मंदिर परिसर में स्थित अष्ट भैरव, प्रिय वाहन स्वान, कपाल मोचन कुंड और भैरवी कूप का भी शृंगार किया गया। बाबा को राग-भोग समर्पित कर देर रात्रि हजारों दीपों से उनकी आरती उतारी गई। भैरवाष्टकं और भैरव स्तुति के साथ पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गुंजयमान हो उठा। अनुष्ठान के मुख्य यजमान त्रिवेंदपुरम निवासी कुमार गणेश रहे। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष और पार्षद रोहित जायसवाल, प्रधान मंत्री छोटेलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंत्री मुन्नालाल यादव, बच्चेलाल बिंद, संजय पांडेय, मंदीप, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।