ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

शिवड़ी के जैन मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

नेटवर्क महानगर / मुंबई
शिवड़ी स्थित एक जैन मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी की गुत्थी आखिरकार आरएके मार्ग पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुजरात के बनासकांठा जिले के दांतीवाड़ा से गिरफ्तार किया है। फिर्यादी विपिन छगनलाल लालन (57) के अनुसार, चोरी की घटना 22 अप्रैल की रात से 23 अप्रैल की सुबह के बीच घटी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील सिंह सूरज सिंह डाभी (23), राहुल सिंह प्रवीण सिंह वाघेला (20) और जिगरसिंह दिनेश सिंह वाघेला (19) के रूप में हुई है। इन तीनों ने मंदिर से 750 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि चुराई थी। चोरी के दौरान मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों से सोने का टीका और चांदी का मुकुट भी निकाल लिया गया था, साथ ही दान पेटी में रखी नकदी भी ले गए थे। आरोपियों ने घटना को अंजाम देते समय मंदिर के सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे और डीवीआर सिस्टम को भी नष्ट कर दिया था, जिससे पुलिस को जांच करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी रुमाल से मुंह ढककर चोरी कर रहे थे, जिससे उनकी पहचान करना और भी मुश्किल हो गया था। हालांकि, पुलिस ने 29 जगहों के लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग निकाला और तकनीकी विश्लेषण की मदद से उनकी पहचान की।

इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी, अपर आयुक्त अनिल पारसकर, उपायुक्त (परिमंडल-4) श्रीमती रागसुधा आर. और सहायक आयुक्त (माटुंगा विभाग) योगेश गावडे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

इस ऑपरेशन में वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक संदीप रणदिवे, पो.नि. संदीप ऐदाळे, सपों. महेश मोहिते, सपों. गोविंद खैरे, सहायक फौजदार सुरेश घार्गे, तथा अन्य पुलिसकर्मी अनिल कोळेकर, ज्ञानेश्वर केकाण, काशीनाथ शिवमत, कमलेश शेडगे, समिकांत म्हात्रे, किरण देशमुख, निखिल राणे, जितेंद्र परदेशी और गोविंद ठोके ने मेहनत और सूझबूझ से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।