चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य निरुपम ने लिया वोटिंग मशीनों की सुरक्षा का जायजा 3rd May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरुपम ने गुरुवार को गोरेगांव के एनएसई कॉम्प्लेक्स पहुंचकर वोटिंग मशीनों की सुरक्षा का जायजा लिया। बता दें कि उनके निर्वाचन क्षेत्र की मशीनें यहीं रखी गई हैं। निरुपम ने कहा, मुंबई की जनता ने मतदान कर अपना प्रत्याशी चुनने का हक अदा किया है, लेकिन जनता ने जो मतदान किया है क्या वह सुरक्षित है? जिस जगह वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उस जगह पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है क्या, सीसीटीवी की व्यवस्था है क्या? इसका जायजा लेने के लिए मैं यहां आया हूं।उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि यहां सीसीटीवी है और सुरक्षा भी मजबूत है, यह जानकार मुझे खुशी हुई। मैंने यहां तैनात पुलिसकर्मियों से हर पल सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि सारा देश जानता है वोटिंग मशीनें हैक हो सकती है और हैकर्स अलग-अलग तरीकों से ईवीएम मशीनें हैक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश अगले 20 तक सुरक्षित रहे यह जरूरी है। Post Views: 260