उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें Mumbai: ब्राह्मण समाज की एकजुटता हेतु संगोष्ठी का आयोजन, लिया गया ये दृढ़संकल्प? 23rd May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this राजेश जायसवाल / मुंबई अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में समाज की एकता, जागरूकता और गरिमा के उद्देश्यों को लेकर गुरुवार, (22 मई 2025) की शाम को सांताक्रूज़ पूर्व स्थित तिवारीस सरस्वती क्लासेस में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जुगल किशोर तिवारी के सानिध्य तथा महाराष्ट्र राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रो. दयानंद तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कोने-कोने से पधारे ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन, हितचिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर देवेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, भरत शुक्ला, प्रेमनाथ त्रिपाठी, सुशील योगी, विकास तिवारी समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन में जुगल किशोर तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का दायित्व केवल अपने समाज तक सीमित नहीं है, यह राष्ट्र की चेतना का वाहक है। आज समय की पुकार है कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें, संगठन की शक्ति को पहचानें, और सांस्कृतिक पुनर्जागरण में अग्रणी भूमिका निभाएं। वहीं, प्रो. दयानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान परशुराम की तपस्या और संकल्प हमें प्रेरणा देते हैं कि हम देशभर में ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधें। हम एकजुट होंगे तभी समाज का विकास तेजी से होगा। यह परिषद समाज को एकजुट करने की दिशा में एक दृढ़ कदम है। युगल किशोर तिवारी जी का मार्गदर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। उपस्थित वक्ताओं ने समाज में संवाद, संगठन और सांस्कृतिक गतिविधियों के सतत आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन एकता, संस्कृति और सशक्त समाज की संकल्पना के साथ हुआ, जहां उपस्थित जनसमुदाय ने प्रतिज्ञा ली कि वे ब्राह्मण समाज की गरिमा और संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव संगठित रहेंगे और इस विचारधारा को देशभर में फैलाएंगे। इस अवसर पर युगल किशोर तिवारी का गरिमामय स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। Post Views: 13