ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य रेप मामले में गिरफ्तार टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत 9th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, मॉडल से रेप और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए गए टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि एक फैशन डिजाइनर ने करण पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने करण को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं और करण ने उससे शादी का वादा करके रेप किया।पुलिस ने करण के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बताया था कि करण पर रेप करने के अलावा रेप का विडियो बनाने और उस विडियो के जरिए अवैध वसूली करने का भी आरोप है। पीड़िता ने कहा था कि करण ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उनकी मांग नहीं मानती हैं तो वह इस विडियो को वायरल कर देंगे।कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे थे करणइससे पहले कोर्ट ने करण को 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। करण के खिलाफ यह शिकायत साल 2018 में दर्ज कराई गई थी। इससे पहले सोमवार को अंधेरी कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान करण ओबेरॉय फूट-फूट कर रोने लगे थे। वहीं दूसरी ओर उनके कई दोस्तों ने उनके सपॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करने के लिए इस मौके पर करण की बहन गुरबाणी ओबेरॉय, बेस्ट फ्रेंड पूजा बेदी, बैंड ऑफ बॉयज के मेंबर सुधांशु पांडेय, शेरिन वर्गीश, चैतन्य भोसले और सिद्धार्थ हल्दीपुर मौजूद थे। पूजा बेदी, सुधांशु पांडेय समेत कई सिलेब्रिटी करण के समर्थन में पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय जैसे जाने-माने चेहरे अब करण ओबेरॉय पर लगे आरोपो का विरोध कर रहे है। वहीं पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय ने इस केस के मद्देनजर ‘मेन टू नाम’ की मुहिम चला रहे है। इतना ही नहीं पूजा बेदी ने इस पूरी केस को फेक केस बताया है। इस दौरान सभी ने करण पर लगे आरोपों पर हैरानी जताई थी और कहा कि निजी खुन्नस में उन पर ये आरोप लगाए गए हैं। टीवी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा कि करण बेहद अच्छे इंसान हैं और उनकी जानकारी में जितने भी लोग हैं उनमें करण सबसे अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति हैं। पूजा ने यह भी कहा कि करण ने साल 2018 में आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ शिकायत की थी जिसके जवाब में महिला ने अक्टूबर 2018 में आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। करण ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘साया’ और ‘दिशाएं’ जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं। Post Views: 220