उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य जेल में बंद रेप के आरोपी BSP सांसद की मांग- शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली भेजें… 27th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नवनिर्वाचित बीएसपी सांसद अतुल रॉय (फाइल फोटो) वाराणसी, रेप के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए उत्तर प्रदेश की घोषी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीएसपी सांसद अतुल रॉय ने संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली भेजे जाने का अनुरोध किया है। अतुल राय ने मांग की है कि उन्हें पुलिस अभिरक्षा में नई दिल्ली भेजा जाए ताकि वह लोकसभा में संसद की सदस्यता की शपथ ले सकें। आरोपी के वकील अनुज यादव ने न्यायिक मैजिस्ट्रेट की प्रथम अदालत में इसे लेकर आवेदन दिया है।यादव ने आवेदन में कहा कि आरोपी घोषी से निर्वाचित सांसद है और दुराचार मामले में न्यायिक अभिरक्षा में है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि राय ने लोकसभा में अभी तक शपथ ग्रहण नहीं किया है। 17 जून से 26 जुलाई तक संसद का सत्र चलेगा और जेल में होने के कारण राय इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं। वकील ने कोर्ट से अपील की है कि ऐसे में पुलिस अभिरक्षा में उन्हें दिल्ली भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति प्रदान की जाए। इसके अलावा यादव द्वारा कोर्ट में दिए गए आवेदन में जेल में राय की जान को खतरा बताया गया है। खाने में जहर मिलाए जाने की आशंका जताने के साथ उन्होंने बीएसपी सांसद को घर का भोजन दिए जाने और जेल में समुचित सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है। इन दोनों आवेदन पर 28 जून को सुनवाई की तारीख तय की गई है। आरोपी की तरफ से जिला निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र और संसद सत्र का शेड्यूल भी कोर्ट में दाखिल किया गया है। Post Views: 205