दिल्लीशहर और राज्य 15 अगस्त पर भाषण के लिए PM मोदी ने मांगे जनता से सुझाव… 19th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, इस बार 15 अगस्त का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस है। इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिशें भी की जा रही हैं। अब पीएम मोदी ने लोगों से 15 अगस्त को होने वाले उनके भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने इसके लिए शुक्रवार को ट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मुझे अपने 15 अगस्त के भाषण में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को शामिल करने में खुशी होगी। उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। मोदी ने लिखा, आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें। Namo App प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ऐप है, इसे लाखों लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको वहां न्यूज एंड मैगजीन कैटेगरी में मिलेगा। इसके जरिए पीएम जनता से सीधा संवाद करते हैं।लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से उनका यह पहला भाषण होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में 542 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसमें से बीजेपी गठबंधन ने 352 सीटों पर जीत दर्ज करके पहले (336) से ज्यादा बहुमत हासिल किया था। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 96 सीटें मिली थीं। Post Views: 201