कोल्हापुरचुनावी हलचलपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्यसांगली महाराष्ट्र: 21 अगस्त से दोबारा शुरू होगी CM फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ 14th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अगले सप्ताह से ‘महाजनादेश यात्रा’ दोबारा शुरू करेंगे। राज्य में कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के बाद उन्होंने यात्रा रोक दी थी। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस साल सितंबर-अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संभावित हैं।सीएम फडणवीस ने आम जनता तक पहुंचने के लिए इस यात्रा की शुरुआत विदर्भ क्षेत्र के अमरावती से एक अगस्त को की थी। लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के बाद विपक्ष की आलोचनाओं के चलते उन्होंने छह अगस्त को अपनी यात्रा रोक दी थी। बीजेपी नेता सुजीत सिंह ठाकुर यात्रा आयोजन के प्रभारी हैं।ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री 21 अगस्त से अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे। ठाकुर ने बताया कि पूर्व में यात्रा का पहला चरण विदर्भ क्षेत्र और उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार होते हुए नौ अगस्त को संपन्न होना था। अब नयी योजना में कोल्हापुर, पुणे, सांगली और सतारा को अभियान से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले की योजना के अनुसार कार्यक्रम का दूसरा चरण 17 अगस्त से शुरू होना था, जो अब 21 अगस्त से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व में कहा था कि महाजनादेश यात्रा का मकसद राज्य की जनता को यह बताना है कि बीजेपी नीत सरकार ने पांच सालों में क्या-क्या काम किए हैं। बता दें कि 2014 में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन तोड़ते हुए अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि नतीजों के बाद शिवसेना के समर्थन से बीजेपी ने सरकार बनाई थी। इस बार दोनों गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। Post Views: 193