महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: विलीनीकरण के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद न करने की अपील 19th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था ‘संपर्क’ ने सरकार से अपील की है कि वह विलीनीकरण के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद न करे। आज मराठी पत्रकार भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस में संस्था की सदस्य मृणालिनी जोग तथा फरीदा लांबे ने बताया कि यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है। इसके लिए फील्ड में जाकर वास्तविकता का अध्ययन किया जाता है और इस शोध के आधार पर सरकार से शिफारिश की जाती है।विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संस्था ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे बच्चों के सर्वांगींण विकास के मुद्दों को अपने-अपने घोषणा पत्र में शामिल करें। संस्था ने शिक्षा के अधिकार कानून का दायरा १८ वर्ष की उम्र तक बढ़ाने तथा विलीनीकरण के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद न करने की अपील की है। संस्था ने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को ढूंढ़कर उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करने व शिक्षा के अधिकार कानून का पूर्णतया पालन करने की भी अपील की है। Post Views: 198