दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य Amazon में निकला महा-जॉब! 55000 से ज्यादा लोगों की होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई… 2nd September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon दुनिया भर में बड़े पैमाने पर नौकरियां देने जा रही है. अमेजॉन दुनिया भर में कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी के लेवल पर 55,000 लोगों की हायरिंग करने वाली है. Amazon चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) (Andy Jassy) ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इन भर्तियों के बारे में जानकारी दी. ये 30 जून तक Google के कुल कर्मचारियों की संख्या के एक तिहाई से ज्यादा के बराबर है और Facebook की संख्या के करीब है. जुलाई में Amazon के नए CEO बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जेसी ने कहा कि कंपनी को रिटेल, क्लाउड और एडवर्टाइजमेंट सहित दूसरे बिजनेस में मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा फायर पॉवर की जरूरत थी. अमेरिका में 40,000 नौकरियां जेसी ने ऐलान किया कि इन 55 हजार नौकरियों में से 40 हजार से ज्यादा अमेरिका में होंगी, जबकि बाकी भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों में अपने जॉब फेयर ‘अमेजन करियर डे’ (Amazon Career Day) के जरिए भर्तियां की जाएंगी. Amazon में नौकरियों के बारे में जानने के लिए, उनके जॉब पेज amazon.jobs/in पर क्लिक करें. Amazon Career Day की शुरुआत Amazon Career Day 16 सितंबर, 2021 को सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जो कि एक फ्री इवेंट है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “ये इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सभी नौकरी चाहने वालों के लिए है, चाहे आपके एक्सपीरियंस का लेवल, प्रोफेशनल फील्ड या बैकग्राउंड कुछ भी हो, चाहे आप Amazon या दूसरे जगहों पर काम करने में रुचि रखते हों” रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जॉब फेयर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://www.amazoncareerday.com/india/home पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Register Now पर क्लिक करें. एक फॉर्म खुलेगा इसको पूरा भरें Amazon Career Day 2021 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. हालांकि, अमेजन एचआर प्रतिनिधि के साथ करियर कोचिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इस प्रोग्राम में ग्लोबल सीनियर वीपी और कंट्री हेड अमित अग्रवाल, CEO द्वारा करियर काउंसलिंग और कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट की ओर से कई पैनल डिस्कशन होंगे. Post Views: 265