ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: दिलशाद खान को मिला ‘डायनामिक एडिटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड 3rd May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई अंधेरी पश्चिम के लुफ़्ट द एयर रेस्तरां में बीना मालजी द्वारा द कैलेंडर जर्नी “द रैंप क्वीन एंड किंग इंडिया” सीजन 8 “वॉक फॉर इंक्लूसिविटी” फैशन शो संपन्न हुआ। अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्पना से बीना मालजी ने फैशन उद्योग में अपनी प्रेरक यात्रा के माध्यम से सौंदर्य मानकों को एक बार फिर से परिभाषित किया है। फैशन और बॉडी पॉज़िटिविटी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं बीना मालजी टीवी अभिनेत्री के साथ भारत की सेलिब्रिटी प्लस-साइज मॉडल आइकन हैं। कार्यक्रम में कुल 64 मॉडलों ने रैंप पर वॉक किया। जिसमें 24 विजेताओं को पुरस्कार मिला। यह आयोजन ‘महाराष्ट्र दिन’ (1 मई 2025) को किया गया था।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्राइट आउटडोर मीडिया के मालिक डॉ. योगेश लखानी, दैनिक मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर दिलशाद एस. खान को ‘डायनामिक एडिटर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। Post Views: 31