ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहर CCTV कैमरों के कारण यूं टला बड़ा ट्रेन हादसा…! 15th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सुनील उदासी मुंबई-पुणे मार्ग के ‘घाट’ (पहाड़ी) इलाके में मानसून के समय निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, इन कैमरों की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इन कैमरों की वजह से पटरी पर पड़ी एक भारी चट्टान को समय रहते देख लिए जाने से ट्रेन को इससे टकराने से पहले ही रोक दिया गया।गुरुवार को रात में करीब 8:15 बजे लोनावला के नजदीक पटरी पर एक बड़ा भारी पत्थर गिर गया जिसके कारण मुंबई-कोल्हापुर सहयाद्री एक्सप्रेस के परिचालन में दो घंटे का विलंब हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि समय रहते सीसीटीवी निगरानी कर्मचारी ने इस भारी पत्थर को देख लिया जिससे एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि निगरानी कर्मचारियों ने न केवल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि ऊपर के उपकरणों की बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाए और आने वाली ट्रेनों को समय पर रोक दिया जाए। उन्होंने बताया कि सह्याद्री एक्सप्रेस को ठाकुरवाड़ी स्टेशन की ओर वापस मोड़ा गया और इसे रात लगभग 10:30 बजे कोल्हापुर की ओर रवाना किया गया। घटना सुरंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है … Post Views: 209