क्रिकेट और स्पोर्टब्रेकिंग न्यूज़ CWG 2022: पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में, अब गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी 7th August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ने रविवार को खेले गए महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया. पीवी सिंधु अब सोमवार को गोल्ड मेडल के लिए कोर्ट पर उतरेंगी. उनके पास गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल का रंग बदलने का मौका होगा. सिंधु पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उनका सामना साइना नेहवाल से हुआ था. ऑल इंडियन फाइनल में साइना ने गोल्ड और सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. भारत की पीवी सिंधु और सिंगापुर की जिया मिन के बीच बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिली. पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में पहला गेम 21-19 के अंतर से जीता. इस अंतर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला कितना रोचक और दिलचस्प रहा होगा. दूसरे गेम शुरू होते ही जिया मिन ने पलटवार किया. उन्होंने देखते ही देखते 6-3 की बढ़त बना ली. सिंधु ने इस मौके पर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और लंबी-लंबी रैलियां खेलीं. उन्हें इसका फायदा भी मिला और जिया मिन गलती करने लगीं. इसके बाद सिंधु ने पहले गेम में बराबरी की और फिर बढ़त भी बना लिया. अंत में उन्होंने दूसरा गेम 21-17 से जीत लिया. इस तरह यह मैच 21-19, 21-17 से पीवी सिंधु के नाम रहा. 27 वर्षीय पीवी सिंधु का अब फाइनल में स्कॉटलैंड या कनाडा की खिलाड़ी से मुकाबला हो सकता है. स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमॉर और कनाडा की मिशेल ली के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. सिंगापुर की जिया मिन अब ब्रॉन्ज मुकाबले के लिए खेलेंगी. Post Views: 347