उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Jaunpur: जब गांव वालों ने पुलिस टीम को बनाया बंधक; सिपाही ने पिस्‍टल लहराकर बचाई साथियों की जान!

नेटवर्क महानगर / जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को ही बंधक बनाने की कोशिश की। घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर (कोइरीपुर) गांव में हुई। बुधवार की रात UP-112 की टीम एक सूचना पर गांव में पहुंची थी। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर शराब पीने का आरोप लगाया और उनसे गाली-गलौच और हाथापाई की। एक सिपाही ने अपनी और साथियों की जान बचाने के लिए पिस्टल निकाल ली। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां छेड़खानी की सूचना पर पुलिसकर्मी गांव पहुंचे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए खेत की तरफ गई थीं। अंधेरे में कुछ नशेड़ियों ने उन पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन नशेड़ियों पर कोई असर नहीं हुआ। गुस्से में आकर महिलाओं ने गांव में पुरुषों से इसकी शिकायत की। जब पुरुष वहां पहुंचे, तो उन्हें एक नशेड़ी मिल गया। इसी बीच, किसी ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि अंबेडकर नगर के रहने वाले चंद्रकुमार को गांव में बंधक बना लिया गया है, तभी सूचना मिलते ही PRV गांव में पहुंची।

सख्‍ती दिखाने पर माहौल गरमाया
पुलिस ने ग्रामीणों से चंद्रकुमार को छोड़ने के लिए कहा, इससे ग्रामीण और भी गुस्सा हो गए। आरोप है कि पुलिस टीम ने ग्रामीणों पर सख्ती दिखाई, जिससे मामला और बिगड़ गया। ग्रामीणों ने एक सिपाही को नशे में बताया और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए गांव वालों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया और उन्हें पकड़कर गाली-गलौच देने लगे।

थाने से पहुंची पुलिस टीम
जब पुलिसकर्मियों को अपनी जान खतरे में लगी, तो एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाल ली। उसने ग्रामीणों को डराने के लिए पिस्टल लहराना शुरू कर दिया। इसी बीच, एक सिपाही ने थाने पर फोन करके घटना की जानकारी दी। थाने से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सिपाहियों और चंद्रकुमार को वहां से सुरक्षित निकाला। सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।