उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Jaunpur: पति से छिपकर पत्नी कराने गई नसबंदी; चली गई जान, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान?

जौनपुर: यूपी की योगी सरकार सरकारी अस्पतालों की बदहाली को सुधारने में जुटी हुई है। फिर भी डॉक्टरों की लापरवाही कभी भी मरीजों की जान पर भारी पड़ जाती है। इसी क्रम में जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति से छिपकर अस्पताल पहुंच गई। उसके बाद वहां जो उसके साथ हुआ, उससे महिला की जान चली गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
ये पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र के नटौली गांव का है। जहां पांच बच्चों की मां अपने पति से छिपकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने गई।चिकित्सकों ने इस दौरान महिला को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत बिगड़ती गई। जिसके बाद चिकित्सकों ने परिवार के सदस्य को बिना सूचना दिए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला ने देर रात वहां दम तोड़ दिया।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिवार के होश उड़ गए। पत्नी की मौत को लेकर पति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर उसकी हालत खराब हुई तो परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गई? चिकित्सकों की लापरवाही से ही मेरी पत्नी की मौत हुई है।