ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra: अब आठ लाख लाडकी बहनों को 1500 के बजाय मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में एक बार फिर बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद योजना के तहत आठ लाख महिलाओं को 1500 के बजाय सिर्फ 500 रुपये मिलेंगे। सरकार के नियम के मुताबिक, 1500 रुपये उन्हीं लाभार्थियों को दिए जाएंगे, जिन्हें दूसरी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है। जिन्हें नमो शेतकरी महासम्मान निधि से भी 1000 रुपये लाभ मिल रहा है, उन्हें लाडली बहना योजना के तहत 500 रुपये से संतोष करना होगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार लाडली बहना योजना और नमो शेतकरी महासम्मान निधि के दम पर दूसरी बार सत्ता में आई। दोनों योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में हैं। राज्य सरकार पर अपने खर्चों को नियंत्रित करने का दबाव है, लेकिन उसे अपनी मुख्य योजनाओं को भी चलाना है। राज्य पर 2025-26 तक 9.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज होने का अनुमान है। 2025-26 के बजट में महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि 46,000 करोड़ रुपये से घटाकर 36,000 करोड़ रुपये कर दिए गए। इसके बाद से योजना के लाभार्थियों की संख्या कम होती गई।

जांच के बाद घटी लाभर्थियों की संख्या
सरकार लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की जांच कर रही है ताकि सिर्फ सही लोगों को ही इसका फायदा मिले। अक्टूबर में इस योजना के लिए लगभग 2.63 करोड़ आवेदन आए थे। जांच के बाद फरवरी तक यह संख्या 11 लाख घटकर 2.52 करोड़ हो गई। फरवरी और मार्च में, केवल 2.46 लाख महिलाओं को ही पैसे मिले। एक अधिकारी ने बताया कि आवेदनों की पहले जिलों से राज्य मुख्यालय तक जांच की गई। इसके बाद हर स्तर पर इसे क्रॉस चेक भी किया गया।