ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर lalbagh bus accident: नशे में धुत यात्री ने घुमा दी बस की स्टेयरिंग; एक महिला की मौत! 2nd September 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: लालबाग में एक नशेड़ी युवक के चलते बड़ा हादसा हो गया। यहां बेस्ट बस की चपेट में आने से ९ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। दरअसल, शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस चालक से झगड़ा हो गया। जब बस लालबाग स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक बस की स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे बस वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और दो मोटरसाइकिल, एक कार तथा कई पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे ९ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से चिंचपोकली के मुक्ताई बिल्डिंग में रहने वाली युवती नुपुरा मनियार (२८) की मौत हो गई है। आठ घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। कालाचौकी पुलिस ठाणे के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम नशे में धुत एक यात्री की हरकत के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे लालबाग में पैदल यात्री, कार और दोपहिया वाहन बस की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि रुत ६६ बेस्ट परिवहन उपक्रम की एक इलेक्ट्रिक बस बैलार्ड पियर से सायन के रानी लक्ष्मीबाई चौक की तरफ जा रही थी तभी यह घटना घटी। पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। सदमें में परिवार नुपुरा मनियार की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। मनियार परिवार ने अपना एकमात्र सहारा खो दिया है। दरअसल, नूपुरा के पिता की कोविड से मौत हो गई थी। पिता के निधन के बाद घर में केवल नुपुरा, उनकी मां और उनकी छोटी बहन ही रहती थीं। पिता के जाने के बाद नुपुरा ने घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। नूपुरा बड़ी मुश्किल से अपने परिवार की गाड़ी खींच रही थीं। पिता के जाने के बाद वह उनकी जगह काम पर आ गयी थी। करीब दो महीने पहले नुपुरा ने अपने पिता की जगह पर काम करना शुरू किया। जहां परिवार दु:ख से उबर रहा है, वहीं, नुपुरा का अचानक दुनिया से चले जाना मनियार परिवार के लिए एक सदमा है। Post Views: 79