उत्तर प्रदेशदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य LG Stylo 6 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए- कीमत और फीचर्स 20th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: LG ने आखिरकार अपने नए Stylo 6 स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस लाजवाब फोन को बेहतर आस्पेक्ट रेशियो, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 220 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) रखी गई है और इसे सबसे पहले अमेरिका में ही उपलब्ध किया जाएगा। फिलहाल भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है। एलजी द्वारा लॉन्च किए गए LG Stylo 6 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले मिलता है, जो 1080 x 2160 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ग्रेडिएंट बैक फिनिश के साथ आता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 2.3 गिगाहर्ट्ज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। जिसके मुख्य कैमरे में लेंस 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है और इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। LG Stylo 6 स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, WiFi, Bluetooth 5.0, USB Type-C port, GPS/ GLONASS और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इस फोन का वजन 219 ग्राम दिया गया है। एलजी इस फोन को अन्य बाजार में लॉन्च करेगा या नहीं, इसकी जानकारी है। Post Views: 193