अहमदनगरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra: कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने उतरा परिवार, पांच लोगों की मौत! 11th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. अहमदनगर जिले के नेवासा ब्लॉक के वकाडी गांव में एक पालतू बिल्ली सूखे कुएं में गिर गई. इस बिल्ली को बचाने के लिए परिवार के 5 लोग कुएं में उतरे और सभी की जान चली गई. इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. अहमदनगर जिला प्रशासन की बचाव टीम को मौके पर भेजा गया. आनन-फानन में सूखे कुएं से परिवार के शवों को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे कुएं में पालतू बिल्ली के गिरने के बाद परिवार के लोग उसे बचाने के लिए नीचे उतरे हुए थे. सूखे कुएं में जहरीली गैस फैली हुई थी. इस कारण जो भी शख्स नीचे उतर रहा था, वह ऊपर नहीं आ सका. परिवार के लोगों का हालचाल जानने के लिए और भी लोग नीचे उतरे और वह भी बाहर नहीं आ सके. देर रात तक निकाले गए कुएं से शव! नेवासा पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज धनंजय जाधव ने बताया कि शवों को निकालने का काम बुधवार रात 12.30 बजे तक जारी रहा. जहां एक शव मंगलवार रात करीब 11 बजे निकाला गया, वहीं बाकी शवों को अगले डेढ़ घंटे में निकाल लिया गया. जाधव ने आगे कहा कि पीड़ितों में से एक 35 वर्षीय विजय माणिक काले को कुएं से जल्दी बाहर निकाल लिया गया. इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. Post Views: 148