ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra: सोलापुर के टॉवेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत! 18th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / सोलापुर महाराष्ट्र के सोलापुर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में स्थित एक एक टॉवेल निर्माण फैक्ट्री में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 3 बजे सेंट्रल इंडस्ट्रीज में लगी, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक वर्षीय बच्चा सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है। अब तक दमकलकर्मियों ने गंभीर हालत में तीन लोगों को घटनास्थल से बचाया है, जिनकी बाद में मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Post Views: 5