बुलढाणाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार द्वारा युवा शेतकरी पुरस्कार प्राप्त किसान ने की आत्महत्या 13th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / बुलढाणा महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2020 में युवा शेतकरी पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक किसान ने फसल और सिंचाई संबंधी समस्याओं के कारण गुरुवार को बुलढाणा जिले में आत्महत्या कर ली। अंधेरा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कैलाश नागरे (42) ने सुबह देउलगांवराजा तहसील के शिवनी आरमाल गांव में अपने खेत में जहर खा लिया। अधिकारी ने कहा कि चार पन्नों के सुसाइड नोट में फसल उत्पादन में कमी और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की कमी की बात कही गई है। वह चाहते थे कि सरकार खेतों में पानी की आपूर्ति की कमी का समाधान निकाले। उनके सुसाइड नोट में इस चरमपंथी कृत्य के लिए किसी का नाम नहीं है। नागरे ने 2020 में युवा शेतकरी पुरस्कार जीता था। अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। Post Views: 5