ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra: लाडकी बहनों को नहीं मिला फरवरी की किस्त? कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा निर्णय

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तहत बहनों के खातों में हर महीने पंद्रह सौ रुपये जमा किए जा रहे हैं। लेकिन लाडकी बहनों को अभी तक फरवरी की किस्त नहीं मिली है, जिसे लेकर बहनें असमंजस में हैं। क्योंकि मार्च माह शुरू हो चुका है और उन्हें फरवरी की किस्त नहीं मिली है। अब खुद मंत्री अदिति तटकरे ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना से लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं में से कुछ महिलाएं पात्र न होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं। जो महिलाएं मानदंड पूरा नहीं करतीं, उन्हें अयोग्य घोषित करने का कार्य चल रहा है। अब तक लाखों महिलाएं जो मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है। बताया गया है कि अयोग्य ठहराई गई महिलाओं की कुल संख्या ९ लाख तक पहुंच गई है। इसके अलावा अपात्र महिलाओं की संख्या में और भी वृद्धि होने की संभावना है। इसकी विपक्ष द्वारा आलोचना भी की जा रही है। इस योजना को बंद किए जाने की भी चर्चा गरम है। फरवरी की किस्त नहीं आने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

अदिति तटकरे ने क्या कहा?
राज्य का बजट सत्र सोमवार, ३ मार्च से शुरू हो रहा है। वित्त विभाग ने फरवरी माह की किश्त लाडकी बहनों के खातों में जमा करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को धनराशि हस्तांतरित कर दी है। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई कि कुछ तकनीकी कारणों से प्यारी बहनों को पैसे देने में देरी हो रही है। मार्च महीना शुरू हो गया है, लेकिन उन्हें फरवरी की किस्त अभी तक नहीं मिली है। अब इस पर मंत्री अदिति तटकरे ने जवाब देते हुए कहा है कि हमारी लाडकी बहनों के खातों में फरवरी की किस्त कब जमा होनी चाहिए, किस तारीख को पैसा जमा होगा और कब से पैसा सीधे बैंक में जमा होना शुरू होगा? इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।