उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Manoj Kumar Singh बने यूपी के नए मुख्य सचिव, बोले- UP में नहीं होगा पेपर लीक

लखनऊः उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को बनाया गया है. वह दुर्गा शंकर मिश्रा का स्थान लेंगे. दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिल सका. वह पीएम मोदी के पसंदीदा अफसरों में एक बताए जाते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस बार सेवा विस्तार नहीं दिया. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रविवार को लोकभवन में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. आज ही वह मुख्य सचिव का चार्ज संभालेंगे.
बता दें कि मनोज कुमार सिंह सीएम योगी के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं. कुछ महीने पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के दौरान मनोज कुमार सिंह को शासन की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. उनकी छवि तेज तर्रार अफसरों में मानी जाती है.

झारखंड के रहने वाले हैं मनोज कुमार सिंह
मनोज कुमार सिंह झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हैं. पिछले साल से ही मनोज कुमार सिंह का नाम यूपी के मुख्य सचिव की दौड़ में आगे आने लगा था. हालांकि, तब दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिए जाने के कारण वह मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. वह अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वह दो बार गौतमबुद्ध नगर में भी जिम्मेदार पद पर रह चुके हैं.

योजना को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाई
फरवरी 2024 में जब 10 लाख करोड़ रुपयों की परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए GBC-4 आयोजित हुआ. तब आप अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के रूप में पूरे आयोजन के सूत्रधार रहे. महिला स्वयं सहायता समूहों के विस्तार के साथ-साथ ‘टेक होम राशन’जैसी बाल विकास की योजना के शुचितापूर्ण क्रियान्वयन में भी मनोज कुमार सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई. 2019 के दिव्य-भव्य कुंभ को ग्लोबल इवेंट बनाने के सीएम योगी के प्रयासों को सफल बनाने में मनोज कुमार सिंह की बड़ी भूमिका है.

मुख्य सचिव बोले- यूपी को ‘एम्प्लॉयमेंट हब’ बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश के नवागत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर लोक भवन में अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बेरोजगारी के दंश से मुक्त करना है. प्रदेश को ‘एम्प्लॉयमेंट हब’ बनाना सबसे बड़ी चुनौती है. इस पर मैं सबसे पहले काम करना शुरू करूंगा अगले कुछ समय में उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके, इसकी पूरी कार्य प्रणाली विकसित की जाएगी. इसकी अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जो भी ड्रीम प्रोजेक्ट है, उनको जमीन पर उतारकर जनता तक पहुंचाने का मेरा संकल्प होगा. जिस पर काम करना शुरू कर दिया गया है.

दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार
चर्चा है कि 1984 बैच के आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्र को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया जा सकता था. उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. दुर्गा शंकर मिश्र को इससे पहले तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका है. दिसंबर, 2021 में रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद दिसंबर, 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. दिसंबर, 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया. अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार मिलने की की चर्चाएं तेज थी मगर ऐसा हुआ नहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे खास अफसर में से एक मनोज कुमार सिंह को इस पद के लिए चुन लिया गया.