MNS 225 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर उतार सकती है अपने उम्मीदवार
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है। ऐसी अटकलें हैं कि उनकी पार्टी 225 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज ठाकरे को सीएम एकनाथ शिंदे सरकार की कुछ योजनाएं पसंद नहीं आईं, जैसे ‘लाडली बहना और लाडला भाई’। इन योजनाओं के तहत महिलाओं और युवाओं को नकद पैसे देने का वादा किया गया है।