दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य MP में शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा 20 हुआ! सीएम ने एसपी- कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया 14th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल: मुरैना में शराब पीने से हुई मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के आबकारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किये गये हैं। दिनेश कुमार निगम को प्रथम दृष्टि में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा अपनें कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है। आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर रहेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में कल जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत होने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसके बाद जहरीली शराब से मौतों के मामले में मुरैना के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।बता दें कि मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों मानपुर और पहावाली में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से मंगलवार तक 14 लोगों की मौत हो चुकी थी और 20 लोग गंभीर रूप से बीमार थे। अब इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रथमदृष्टया मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात ग्रामीणों ने देशी सफेद रंग की पवों में भरकर लाई गई शराब का सेवन किया था, जिसे पीने वालों की हालत बिगड़ने लगी और 11 लोगों की मौत हो गई और बाकी बीमार लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भेजा गया था। Post Views: 170