ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य Mumbai: भांडुप में ग्राहक ने पिज्जा डिलीवरी बॉय से कहा- मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे! 13th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई देश में जहां एक ओर भारत आतंकवाद से लड़ रहा है तो वहीं महाराष्ट्र में लोग अभी जात, धर्म और भाषा को मुद्दा बना आपस में भी विवाद कर रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के भांडुप इलाके का है, जहां पहले एक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से पिज्जा भी लेने से इनकार कर दिया और फिर उसे पैसे देने से मना कर दिया क्योंकि उसे मराठी नहीं आती थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में ‘डोमिनोज़ पिज्जा’ के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे सोमवार की रात यानी 12 मई पिज्जा डिलीवर करने गया था, लेकिन कस्टमर ने उसे मराठी नहीं आने को लेकर बवाल कर दिया और कहा कि मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे। हालांकि, कस्टमर ने पिज्जा रख लिया और पैसे देने में नाटक करने लगा। डिलीवरी बॉय ने इसका एक वीडियो भी बनाया, जिसमें एक पुरुष और महिला उससे भाषा को लेकर विवाद कर रहे हैं। महिला कस्टमर ने डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे से कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी, वीडियो में महिला साफ-साफ कहती हुई सुनाई दे रही है, “मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे”। वहीं, डिलीवरी बॉय कह रहा कि उसे मराठी नहीं आती जबरदस्ती क्यों कर रहे हैं? अगर आर्डर में कोई दिक्कत है तो बताएं। डिलीवरी बॉय ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में कस्टमर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी। जिसके बाद में डिलीवरी बॉय को बिना पैसे के ही वहां से लौटना पड़ा। अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। Post Views: 15