ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: सायन पुल पर दो गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत, एक की हालत गंभीर 19th September 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सायन पुल पर तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार तड़के सुबह को हुई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान अनिमेष मोरे (२३) और अशफाक अंसारी (२८) के रूप में हुई। सायन पुलिस ठाणे की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनिषा शिर्के ने बताया कि एक स्पोर्ट्स बाइक गोवंडी की ओर तेज गति से जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा स्कूटर पर सवार अनिमेष मोरे पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशफाक अंसारी ने सायन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बारे में सुबह चार बजे पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सायन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। घायलों में से विघ्नेश सरवदे की हालत गंभीर बताई जा रही है। विक्रोली के टैगोर नगर निवासी एक्टिवा चालक विघ्नेश रविन्द्र सरवदे (२०) और पीछे बैठे अमोल गणेश कुंचिकोरवे (२०) तथा अनिमेष अविनाश मोरे विक्रोली में अपनी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद गिरगांव चौपाटी की ओर गलत दिशा से जा रहे थे। वहीं, गोवंडी निवासी अशफाक असलम अंसारी (२८) और मेहंदी शहंशाह सैयद (३०) जुमा मस्जिद से निकलकर उत्तर की ओर जाने वाली लेन से गोवंडी की ओर जा रहे थे। अशफाक अपनी स्पोर्ट्स बाइक बेनेली टीएनटी ३०० पर तेज गति से जा रहे थे तभी सायन सर्कल पुल के शिव राजानी बिल्डिंग के पास दोनों दोपहिया वाहनों की एक-दूसरे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारी शिर्के ने बताया कि हमने विघ्नेश के खिलाफ गलत साइड से वाहन चलाने और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अनिमेष छात्र था जबकि अशफाक गोवंडी इलाके में व्यवसाय करता था। Post Views: 62