ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसाय Mumbai: सीएम फडणवीस ने रखी ताज के नए होटल ‘ताज बैंडस्टैंड’ की आधारशिला 10th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन की उपस्थिति में मुंबई के बांद्रा में टाटा समूह के नए ‘ताज होटल’ के भूमिपूजन समारोह में भाग लिया। इसका नाम ‘ताज बैंडस्टैंड’ रखा गया है। बांद्रा में ताज लैंड्स एंड के सामने 2 एकड़ में फैले नए होटल ‘ताज बैंडस्टैंड’ में 330 कमरे और 85 अपार्टमेंट होंगे, जिनमें कई भोजन विकल्प, सम्मेलन स्थल और विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इस समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा- यह होटल माननीय रतन टाटाजी को बहुत प्रिय था। मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने स्वयं एक बार मुझसे कहा था कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हमें सुलझाने की जरूरत है। और हम एक ऐसा होटल बनाना चाहते हैं जो सिर्फ एक होटल न हो, बल्कि वह मुंबई का गौरव हो। उन्होंने आगे कहा, और जब मैं इस होटल की पूरी योजना और डिजाइन को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है। यह मुंबई के क्षितिज को बदलने जा रहा है। मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही में मुंबई ने भारत की सम्मेलन राजधानी के रूप में अपना स्थान पुनः प्राप्त कर लिया है। इस परियोजना में आसपास के क्षेत्रों का विकास और रखरखाव भी शामिल होगा, जिसमें प्राकृतिक उद्यान, खेल और मनोरंजन गतिविधियां तथा शहर की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए मनोरंजन के विकल्प भी शामिल होंगे। वहीं, आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, आईएचसीएल ने 1903 में बॉम्बे में अपना पहला होटल- ‘ताज महल पैलेस’ खोला था और एक सदी से भी अधिक समय से यह शहर के सांस्कृतिक ताने-बाने में समाया हुआ है। ताज बैंडस्टैंड, इस विरासत का एक प्रमाण है और अगली सदी के लिए प्रतिष्ठित ब्रांड ताज का पथ प्रदर्शक होगा। मुंबई के क्षितिज की एक परिभाषित इमारत के रूप में परिकल्पित, यह ऐतिहासिक विकास मुंबई की भावना, इसके लोगों और इसकी बढ़ती वैश्विक प्रमुखता के लिए एक श्रद्धांजलि है। बता दें कि नया ‘ताज बैंडस्टैंड’ इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा विकसित किया जाएगा। इस होटल के जुड़ने के साथ ही मुंबई में IHCL के 17 होटल हो जाएंगे, जिनमें से 5 निर्माणाधीन हैं। चटवाल ने कहा, हमें IOD और अनंतिम फायर NOC सहित प्रमुख निर्माण-पूर्व स्वीकृतियां मिल गई हैं। सभी स्वीकृतियां मिलने के बाद, IHCL को 2025 में निर्माण शुरू करने और अगले चार वर्षों में परियोजना पूरी करने की उम्मीद है। Post Views: 38