ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर पवई के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने दलाल को किया गिरफ्तार 15th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this 70 हजार से एक लाख में होता था हाई-प्रोफाइल लड़कियों का सौदा! नेटवर्क महानगर / मुंबई मुंबई पुलिस ने होली की रात पवई इलाके के एक होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को शहर के हिरानंदानी स्थित होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर दलाल श्यामसुंदर अरोड़ा (६०) से संपर्क किया। श्यामसुंदर ने २६ से ३५ साल तक की मॉडल उपलब्ध कराने के लिए ७० हजार से एक लाख रुपए तक की मांग की। ग्राहक बनकर पुलिस श्यामसुंदर से बातचीत कर जाल बिछाती चली गई। पुलिस के बुलाने पर श्यामसुंदर महिलाओं के साथ जैसे ही जगह पर पहुंचा, पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छापे के दौरान होटल के कमरों से ८ मोबाइल फोन और तीन लाख नकदी बरामद किए हैं। पूछताछ में अरोड़ा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चारकोप इलाके में रहने वाला एक और शख्स इस रैकेट में शामिल था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, बचाई गई मॉडल महिलाओं में एक ने हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। सभी को महिलाओं को सुरक्षा और सहायता के लिए शेल्टर होम भेजा गया है। आरोपी व्यक्ति और उसके सहयोगी के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा १४३(२) और अनैतिक व्यापार (प्रिवेंटिव) अधिनियम,१९५६ (आईटीपीए) की धारा ४ और ५ के तहत मामला दर्ज किया गया है। Post Views: 7