ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

श्रीनारायण तिवारी को संपादक का दायित्व मिलने पर बधाई देने वालों का लगा तांता!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मुंबई से प्रकाशित लोकप्रिय हिंदी दैनिक अखबार ”यशोभूमि” के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी को प्रमोशन देकर अखबार का नया संपादक नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से उनके शुभचिंतकों मे खुशी की लहर है।

श्री तिवारी को पत्रकारिता क्षेत्र में दीर्घ अनुभव हासिल है। उनकी उत्कृष्ट लेखनी के लिए उन्हें ‘डॉ. रामनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता पुरस्कार’ समेत कई अन्य सामाजिक संस्थाओं और पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है।

श्रीनारायण तिवारी ने लोकप्रिय दैनिक जनसत्ता और संझा जनसत्ता में मुख्य संवाददाता, लोकमत समाचार और लोकमत तथा लोकमत टाइम्स में विशेष संवाददाता एवं दबंग दुनिया, एब्सलूट इंडिया, पूर्व विराम और जागरुक टाइम्स जैसे अखबारों में भी बतौर कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य किया है। उन्हें खबरों में तीखी धार, लेखन शैली और अखबारों में नए कलेवर के लिए जाना जाता है, जो आज भी ”यशोभूमि” में दिखाई देता है। राम भक्त हनुमान के परम भक्त श्रीनारायण तिवारी को ख़ासकर हनुमान जयंती के दिन मिले इस प्रमोशन को उनकी भक्ति की शक्ति के रूप में देखा जा रहा है तो वहीं, श्री तिवारी को शुभकामनाएं और बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब उनकी सामाजिक जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं।