ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Nalasopara: पत्नी को सबक सिखाने के लिए दादर और कल्याण स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी; आरोपी गिरफ्तार 31st March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वसई: अपनी छोड़ी हुई पत्नी को सबक सिखाने के लिए एक आरोपी ने दादर और कल्याण रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी। लेकिन नालासोपारा की पेल्हार पुलिस ने महज 2 घंटे में आरोपी को ढूंढ निकाला। शुक्रवार रात करीब 11 बजे मीरा-भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में एक गुमनाम कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने दादर और कल्याण रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पुलिस तंत्र सतर्क हो गया। फोन नालासोपारा इलाके से आया था, इसलिए पेल्हार पुलिस इसकी जांच में जुट गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी और पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम भोपाले ने रातभर तकनीकी विश्लेषण कर जांच शुरू की। आरोपी का मोबाइल नंबर बंद था। पुलिस को जब इस फोन की जानकारी मिली तो उसका पता केवल ओम शिव साईं चाल था। इसलिए पुलिस टीम ने रातों-रात इलाके में ओम शिव साईं नाम की सभी चालें खंगाल ली। इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध नजर आया। इससे पुलिस का काम आसान हो गया और उसे नालासोपारा के बिलालपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विकास शुक्ला (35) मजदूरी करता है। डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर कल्याण चली गई। वह काम के सिलसिले में कल्याण से दादर जा रही थी। पुलिस ने कहा, इसलिए अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने नशे की हालत में कल्याण और दादर रेलवे स्टेशनों पर बम रखने की धमकी दी थी। Post Views: 114