पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पालघर में बढ़ते कर्ज के चलते हताशा में भाई-बहन ने की आत्महत्या!

नेटवर्क महानगर/पालघर
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बहन ने कथित तौर पर बढ़ते पारिवारिक कर्ज के कारण अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हनुमंत श्रीधर प्रसाद और उनकी बहन यमुना (45) के शव सोमवार दोपहर वसई में एक आवासीय परिसर में उनके फ्लैट से बरामद किए गए। अधिकारी ने परिवार के एक सदस्य के बयान का हवाला देते हुए बताया कि भाई-बहन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वे बढ़ते कर्ज के कारण तनाव में थे।