ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Patra Chawl Case: संजय राउत से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ! जानिए- क्या कहा? 1st July 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत सुबह 11 बजे मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे थे। यह मामला एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के जमीन घोटाले का है। अब पूछताछ के बाद संजय राउत ईडी कार्यालय से निकले चुके हैं। उन्होंने ईडी ऑफिस से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पूरा सहयोग किया है और उनको जो जानकारी चाहिए थी वो मैंने दी है। पूछताछ के बाद राउत ने कहा कि अगर उनके मन में कोई शंका है तो केंद्रीय एजेंसियों के सामने जाना हमारा कर्तव्य है, ताकि लोगों के मन में हमारे बारे में कोई शंका ना हो। मुझसे दस घंटे तक पूछताछ की गई और मैंने पूरा सहयोग किया। इससे पहले राउत ने एक ट्वीट में कहा था कि मैं दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होऊंगा। मैं मुझे जारी किए गए समन का सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में इकट्ठा नहीं होने की अपील करता हूं। दूसरे नोटिस पर पेश हुए राउत दरअसल, महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट की वजह से सोमवार को अपने पहले समन में पेश होने में विफल रहने के बाद ईडी ने उन्हें 1 जुलाई से पहले पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा था। राउत से मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस साल अप्रैल में ईडी ने ईडी ने पुनर्विकास घोटाले के सिलसिले में संजय राउत की पत्नी वर्षा के दादर में एक फ्लैट और अलीबाग के पास किहिम में 8 लैंड पार्सल सहित 11.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। Post Views: 206