उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Rahul Gandhi ने रायबरेली से भरा पर्चा, पीएम मोदी ने कहा, वो अमेठी छोड़कर भाग गए! 3rd May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ राहुल के नामांकन में निवर्तमान सांसद मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत समेत अन्य नेता भी नजर आए। राहुल गांधी अपने परिवार के साथ शुक्रवार दोपहर रायबरेली पहुंचे और यहां से पार्टी कार्यालय गए, जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी। बताया जा रहा है कि समर्थकों की भारी भीड़ के चलते राहुल गांधी कई बार कोशिश करने के बाद भी गाड़ी से नहीं उतर पाए और नामांकन के लिए रवाना हो गए। भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध भी नहीं किए गए थे। बहरहाल, राहुल गांधी ने रायबरेली सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया है। ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाए मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के नामांकन से पहले यहां जोरदार हंगामा भी हुआ। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली से राहुल गांधी का विरोध किया है। प्रदर्शन के दौरान सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की भी सूचना है। राहुल गांधी के नामांकन के लिए जिला कार्यालय जाने के दौरान नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को संभालने में पुलिस बल जुटी रही। पीएम मोदी बोले- अमेठी छोड़कर भाग गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो अमेठी छोड़कर भाग गए।जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो भी तो वाराणसी किसी सीट को छोड़कर ही आए थे। उन्होंने कहा- उनसे पूछिए कि वे तो खुद ही भागकर वाराणसी आए हैं। ये वार पलटवार का दौर तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी के कब्जे वाली सीट, रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने ने कहा- ‘डरो मत-भागो मत’ जिस पर, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पलटवार करते हुए मोदी पर अपने ही निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भागने का आरोप लगाया। राहुल गांधी की दोहरी उम्मीदवारी का मजाक उड़ाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘भाग राहुल भाग, राहुल भाग, राहुल भाग’ (भागो राहुल भागो), जिसका अर्थ है कि दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का गांधी का निर्णय केरल के वायनाड में उनकी संभावनाओं में आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है। जब बीजेपी महासचिव से कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व कांग्रेस नेता को डर से नहीं भागने की सलाह दी है तो उन्होंने मजाक में कहा- वह सिर्फ एक युवा हैं। हमें उनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा- लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। Post Views: 165